गाजीपुर: कृषि विभाग द्वारा किसानों की आय में वृद्धि हेतु उन्नत व प्रमाणित बीजों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए निःशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को उन्नत बीजों के लिए अनुदान भी प्रदान कर रही है। कोई भी इच्छुक किसान सरकारी बीज मिनीकिट प्राप्त कर सकता है।

इस अवसर पर सैकड़ों किसानों को अरहर की मिनीकिट निःशुल्क वितरित की गई। ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश की डबल इंजन सरकार किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर गंभीर है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, लघु सिंचाई योजना समेत कई योजनाओं के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि निशुल्क बीज वितरण योजना किसानों की आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी (कृषि) विजय कुमार, कृषि निवेश केंद्र प्रभारी अतुल यादव, भरत सिंह, अमित सिंह, अनिल सिंह, बच्चेलाल, रामदरस कुशवाहा, जयकिशन पासवान, सुरसती देवी समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।