गाजीपुर: जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शादियाबाद पुलिस ने थाना दुल्लहपुर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 206/2025 के आरोपी निलेश यादव उर्फ विधायक (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी गुरैनी पेट्रोल पंप के पास की गई।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर और एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार निलेश यादव, ग्राम नेवादा दुर्ग विजय राय, थाना शादियाबाद का निवासी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाना में मुकदमा संख्या 314/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अपराधी का आपराधिक इतिहास:
- मु0अ0स0 119/2018 – धारा 308, 323, 504 भादवि, थाना शादियाबाद
- मु0अ0सं0 37/2020 – धारा 323, 504, 506 भादवि, थाना शादियाबाद
- मु0अ0सं0 77/2022 – धारा 323, 325, 504, 506 भादवि, थाना शादियाबाद
- मु0अ0सं0 167/2022 – आबकारी अधि., 272, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि, थाना करण्डा
- मु0अ0सं0 203/2022 – धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना करण्डा
- मु0अ0सं0 239/2022 – धारा 3(1) उ.प्र. गैंगेस्टर अधि., थाना करण्डा
- मु0अ0सं0 240/2024 – धारा 115(2), 118(1), 191(2), 351(3), 352 भादवि, थाना शादियाबाद
- मु0अ0सं0 206/2025 – धारा 140(4), 110, 115(2), 352, 303(2), 351(3) बीएनएस व 3(1), द, ध व 3(2) 5 ए एससी/एसटी एक्ट, थाना दुल्लहपुर
- मु0अ0सं0 314/2025 – धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना शादियाबाद

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।