गाजीपुर: जिले के बरेसर थाना क्षेत्र के बिरसिंगपुर गांव में शुक्रवार की सुबह अज्ञात लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए और आक्रोश व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मूर्तियों के खंडित होने की जानकारी दी।
भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार गौतम भी गांव पहुंचे और इसे समाज को भड़काने की साजिश करार दिया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा।
घटना से पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। लोग न्याय और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि संदिग्धों पर निगरानी रखी जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।