गाजीपुर: जिले के थाना बहरियाबाद में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस मौके पर थाना बहरियाबाद पुलिस द्वारा समाज में एकता, अखंडता और सद्भावना का संदेश फैलाने के उद्देश्य से “रन फॉर यूनिटी 2025” का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने किया। आयोजन में थाना बहरियाबाद के सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी तथा पुलिस लाइन गाजीपुर से आए नए भर्ती आरक्षीगण भी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ रन फॉर यूनिटी में भाग लिया।
थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। आज का यह आयोजन हमें उनके आदर्शों को अपनाने और समाज में भाईचारे का संदेश फैलाने की प्रेरणा देता है।”
दौड़ समाप्त होने के बाद सभी पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली और देश की अखंडता एवं संविधान के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने युवाओं और नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे भेदभाव और मतभेदों से ऊपर उठकर समाज में एकता और समरसता का वातावरण बनाएं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और ध्वजारोहण के साथ हुआ। थाना बहरियाबाद द्वारा आयोजित यह आयोजन न केवल पुलिस बल के लिए, बल्कि आम जनता के लिए भी देशभक्ति और एकता की प्रेरणा लेकर आया।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव
 
								 
															








