गाजीपुर: जिले के बहरियाबाद से परमानपुर तरवा होते हुए आजमगढ़ को जोड़ने वाली सड़क बुरी तरह जर्जर हो चुकी है। सबसे खराब स्थिति मालकिन गांव के पास देखने को मिल रही है। करीब 10 किलोमीटर लंबे मार्ग पर मलकान गांव के समीप लगभग 150 मीटर का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे स्थानीय जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
बरसात के दौरान इस क्षतिग्रस्त हिस्से में पानी भर जाने से राहगीरों का निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है। लोगों को रोजाना पानी में गिरते-पड़ते होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
इसी समस्या को लेकर बुधवार को सप्तभीढ़ी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार चौहान स्थानीय ग्रामीणों के साथ तहसील जखनियां मुख्यालय पहुंचे और नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की गई।
नवीन चौहान ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण संगठन आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होगा।


Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।