गाजीपुर: शिवगंगा चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक बार फिर समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए दिव्यांगजनों के सहायतार्थ सराहनीय कदम उठाया है। ट्रस्ट ने दिव्यांग अनीशा कुमारी की आँखों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेते हुए न केवल उसके जीवन में रोशनी की नई किरण जगाई, बल्कि अन्य दिव्यांगों को भी जरूरी सहायता उपलब्ध कराई।
ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश सिंह यादव और उपाध्यक्ष अजीत सिंह यादव के नेतृत्व में चलाए गए इस सेवा अभियान के अंतर्गत जरूरतमंद दिव्यांगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र जैसी सुविधाएं प्रदान की गईं। इस मानवीय प्रयास को लेकर स्थानीय लोगों में प्रसन्नता का माहौल रहा और उन्होंने ट्रस्ट के इस कदम की मुक्तकंठ से सराहना की।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश सिंह यादव ने कहा “हमारा उद्देश्य समाज के ऐसे वर्ग तक मदद पहुंचाना है जो अक्सर उपेक्षित रह जाता है। ट्रस्ट भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखेगा।”
स्थानीय लोगों ने शिवगंगा चैरिटेबल ट्रस्ट के इस प्रयास को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया और ऐसे संगठनों को सामाजिक बदलाव का वाहक करार दिया।









