गाजीपुर: कासिमाबाद स्थानीय थाना क्षेत्र के बहादुरगंज में 9 नवम्बर को गंगा नदी में अंतिम संस्कार के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में डूबकर जान गंवाने वाले तीन किशोरों के परिजनों से भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने आज मुलाकात की। उन्होंने मृतकों के परिवारों को सांत्वना देते हुए मुख्यमंत्री दैवीय आपदा राहत कोष के तहत 4-4 लाख रुपए के चेक सौंपे।
जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय सबसे पहले मृतक हिमांश के घर पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और सहायता राशि का चेक सौंपा। इसके बाद वे मृतक कुंदन मौर्य के पिता से मिले और उन्हें सांत्वना दी। तत्पश्चात मृतक आदित्य जायसवाल के आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों को भी राहत राशि का चेक प्रदान किया।
गौरतलब है कि 9 नवम्बर को गंगा में अंतिम संस्कार के दौरान तीनों किशोर नहाते समय अचानक गहरे पानी में चले गए थे। तीन दिनों की तलाश के बाद उनके शव बरामद किए गए थे। घटना के समय भी भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय गंगा घाट पहुंचे थे और राहत कार्यों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे।
मौके पर नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया, लेखपाल राजेश कन्नौजिया, अखिलेश राय, सानंद सिंह, श्यामराज तिवारी, रामायण गुप्ता, हिमांशु सिंह, प्रफुल्ल सिंह, शुभांशु मिश्रा, अरविंद प्रजापति, हरिशंकर राय, फैजान खान, दिनेश राय, सन्तोष जायसवाल, शक्ति जायसवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : धर्मेन्द्र कुमार
ब्यूरोचीफ : संजय यादव









