गाजीपुर: थाना क्षेत्र के पलहीपुर गांव निवासी सोनू राजभर ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को पत्र दिया है।
सोनू राजभर ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी 17 मई को गुड़िया राजभर निवासी बदधुपुर थाना बिरनो के साथ हुई थी। आरोप है कि 30 अगस्त की देर रात उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर बदधुपुर निवासी रिंकू राजभर घर से भगा ले गया।
पीड़ित पति के अनुसार, पत्नी जाते समय करीब दो लाख दस हजार रुपये मूल्य के आभूषण भी साथ ले गई। सोनू राजभर ने पुलिस अधीक्षक से मामले में त्वरित कार्यवाही की मांग की है।









