गाजीपुर। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कानून की रखवाली करने वाला ही कानून तोड़ने का आरोपी बन गया। शहर कोतवाली में तैनात चौकीदार अर्जुन पासवान पर एक महिला ने धोखे से शादी, शारीरिक शोषण, मारपीट और उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।
भभुआ (बिहार) निवासी पीड़िता ने बताया कि अर्जुन पासवान झाड़-फूंक और ओझैती का काम करता है। उसने खुद को अविवाहित बताते हुए 16 जनवरी 2024 को अपने घर पर कुछ महिलाओं की मौजूदगी में वरमाला डालकर शादी की थी। बाद में महिला को पता चला कि अर्जुन पहले से शादीशुदा है और उसने कई अन्य महिलाओं के साथ भी धोखे से विवाह कर शोषण किया है।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी रोजाना शराब पीकर घर आता, मारपीट करता और जबरन शारीरिक संबंध बनाता था। विरोध करने पर उसने महिला के कान का गहना और मंगलसूत्र छीन लिया, घर से निकाल दिया और धमकी दी कि “कहीं भी चली जाओ, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”
सबसे गंभीर बात यह है कि आरोपी कोतवाली का चौकीदार है, जिसके चलते पीड़िता की शिकायतें लंबे समय तक थाना स्तर पर अनसुनी की गईं। यहां तक कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज शिकायत को भी पुलिसकर्मियों ने दबाव डालकर दबा दिया।
पीड़िता ने बताया कि 6 अक्टूबर 2025 को आरोपी ने फिर से मारपीट कर घर से भगा दिया, जिसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।
ब्यूरो चीफ- संजय यादव