Search
Close this search box.

गाजीपुर: मुख्य अभियंता ने अंधऊ और नंदगंज उपकेंद्रों का किया निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: बिजली विभाग के मुख्य अभियंता इं राजेन्द्र प्रसाद द्वारा जनपद गाजीपुर में चलाया मेगा ड्राइव के तहत तकनीकी एवं वाणिज्यिक विन्दुओं पर 33/11 के०वी० अन्धऊ एवं नन्दगंज उपकेंद्रों का निरीक्षण किया।

उपकेंद्र पर राजस्व वसूली की प्रगति हेतु अवर अभियंताओं को कार्ययोजना बनाकर कर वसूली करने का निर्देश दिया इसके साथ वितरण परिवर्तकों की क्षतिग्रस्तता को कम करने करने हेतु 100 के०वी०ए० तक के परिवर्तकों पर एल०टी० फ्यूज सेट तथा 250 के०वी०ए० के ऊपर के परिवर्तकों पर टेललेश यूनिट जल्द से जल्द लगाने हेतु निर्देश दिया तथा विभिन्न स्थानों पर एल०टी०फ्यूज सेट एवं टेललेश यूनिट का भौतिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जनपद गाजीपुर के अधिशाषी अभियन्ता इं० बृजेश कुमार तथा मुख्यालय से आये हुए इं० दशरथ कुमार सहायक अभियन्ता (आइ०टी०) उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें