गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी प्रवास के बाद गाजीपुर जनपद के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद जिला और मंडल स्तरीय अधिकारियों को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।
सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शरणालयों में रह रहे लोगों को समय पर भोजन, स्वच्छ पेयजल और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रदेश सरकार हर नागरिक के साथ खड़ी है और आपदा की इस घड़ी में किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है।”
मुख्यमंत्री ने मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था, पेयजल की शुद्धता और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दवाइयों, एंटी स्नेक वैन और एंटी रैबिज टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर चलाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि हर बाढ़ पीड़ित तक समय पर सहायता पहुँच सके। साथ ही सतत निगरानी रखने की भी अपील की, ताकि प्रभावितों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
गाजीपुर में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि राहत कार्यों में तेजी आएगी और प्रभावित लोगों को शीघ्र ही सहायता मिल सकेगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।