गाजीपुर: रानी लक्ष्मीबाई की 197वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) गाज़ीपुर नगर इकाई द्वारा भव्य वीरांगना संदेश यात्रा निकाली गई। इस ऐतिहासिक शोभायात्रा में सैकड़ों छात्राओं ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति और नारी शक्ति के जोश से सराबोर हो गया।

यात्रा का मार्ग
यात्रा सुबह 11:30 बजे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, महुआबाद से शुरू हुई और➡ राजकीय महिला डिग्री कॉलेज ➡ कोतवाली ➡ मिश्राबाजार से होते हुए पुनः बालिका इंटर कॉलेज पहुंचकर सम्पन्न हुई।
गूंजे जोशीले नारे
यात्रा के दौरान छात्राओं और परिषद कार्यकर्ताओं ने पूरे मार्ग में “जय भवानी – जय लक्ष्मीबाई”, “भारत माता की जय”, “नारी शक्ति – राष्ट्र शक्ति” जैसे जोशीले नारे लगाए, जिससे पूरा शहर ऊर्जा और उत्साह से भर उठा।
मुख्य आकर्षण
यात्रा का प्रमुख आकर्षण एक छात्रा द्वारा प्रस्तुत 1857 के स्वाधीनता संग्राम का सजीव मंचन रहा। इस प्रस्तुति में रानी लक्ष्मीबाई के साहस, नारी सशक्तिकरण, स्वाभिमान और पराक्रम को बेहद प्रभावशाली तरीके से दर्शाया गया। शहरवासियों ने विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
ABVP का संदेश
विभाग संयोजक शिवांशु शुक्ला ने रानी लक्ष्मीबाई को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की “अमर वीरांगना” बताते हुए कहा “उनका जीवन साहस, त्याग, पराक्रम और राष्ट्रभक्ति का अद्वितीय उदाहरण है। युवाओं, विशेषकर छात्राओं को उनसे नेतृत्व और नारी सम्मान की प्रेरणा लेनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि ABVP युवाओं में राष्ट्रभाव, सामाजिक चेतना और सकारात्मक नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
इस कार्यक्रम में नगर मंत्री वायु पाठक, नगर सहमंत्री काजल, विपुल, ईशान पॉल सहित बड़ी संख्या में परिषद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ब्यूरोचीफ: संजय यादव










