Search
Close this search box.

गाजीपुर: आमने-सामने भिड़े दो बाइक सवार, दर्दनाक मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: कंसहरी गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग के मरदह फ्लाईओवर पर बुधवार की रात साढ़े सात बजे तेज रफ्तार दो बाइक अनियंत्रित होकर आपस में आमने-सामने भिड़ गये। जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पहुंचाया गया।

जहां बबलू चौहान 32 वर्ष साथी पंकज चौहान 27 वर्ष निवासी धर्मागतपुर व सोनू यादव 30 वर्ष निवासी गोविन्दपुर को प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों की हालात गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां सोनू यादव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

वहीं मौत की खबर सुन पूरे गांव में मातम छा गया। मृतक सोनू के 3 भाईयों में सबसे बड़ा था। इस संबंध थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क दुघर्टना में दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें