गाजीपुर। जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश और तेज हवाओं ने किसानों की कमर तोड़ दी है। बिरनो, दुल्लहपुर, सिखड़ी, खिलवा, केशरुवा, चकदाऊद, मठिया, छपरी और सिहाबारी सहित आसपास के कई गांवों में धान की तैयार खड़ी फसल पूरी तरह चौपट हो गई है।

धान की कटाई के समय आई इस बारिश ने खेतों में पानी भर दिया है, जिससे कटाई का काम ठप पड़ गया है। कई जगहों पर फसल गिर जाने के कारण उसे बचाना मुश्किल हो गया है। किसानों का कहना है कि इस मौसम ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया है और अब वे भारी आर्थिक संकट में हैं।
स्थानीय किसानों ने बताया कि इस बारिश से न केवल खरीफ की धान की फसल चौपट हुई है, बल्कि अब रबी की बुवाई — सरसों, चना, मटर और आलू जैसी फसलों पर भी इसका गंभीर असर पड़ने की संभावना है। खेतों में जलभराव के कारण बुवाई में देरी और उत्पादन घटने की आशंका जताई जा रही है।
वहीं किसानों ने सरकार से मांग की है कि प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर किसानों को उचित मुआवज़ा और राहत सहायता उपलब्ध कराए।
रिपोर्ट: उमेश यादव
 
								 
															







