Search
Close this search box.

गाजीपुर: समाजसेवा और सादगी के प्रतीक रामसुमेर राय का निधन, शिक्षा जगत में शोक की लहर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जिले के भांवरकोल क्षेत्र से दुखद समाचार सामने आया है। क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी और पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरपुर खुर्द के प्रधानाचार्य दयाशंकर राय के पिता रामसुमेर राय का निधन हो गया। उनके निधन से न केवल शिक्षा जगत बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, ढढ़नी रणवीर राय गांव निवासी 85 वर्षीय रामसुमेर राय बीते ढाई महीने से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। उन्होंने 4 नवंबर को दोपहर लगभग 2 बजे अंतिम सांस ली। बुधवार को कालूपुर गंगा घाट पर उनके बड़े पुत्र रविशंकर राय ने उन्हें मुखाग्नि दी।

उनके निधन की खबर मिलते ही विद्यालय परिवार, ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गहरा दुख व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि स्वर्गीय रामसुमेर राय एक सरल स्वभाव, मृदुभाषी और हंसमुख व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने समाजसेवा और शिक्षा प्रसार को अपना जीवन समर्पित किया था। वे बच्चों को हमेशा शिक्षा के प्रति जागरूक करने और समाज को संगठित करने में अग्रणी रहे।

लोगों ने कहा कि वे न केवल एक आदर्श पिता और शिक्षक थे, बल्कि समाज में अनुशासन और सेवा भावना के प्रतीक भी थे। उनके कार्य और योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

स्व. राय अपने पीछे तीन पुत्रों — रविशंकर राय (एसडीएम, भोपाल), कृपाशंकर राय (पूर्व प्रधान) और दयाशंकर राय (प्रधानाचार्य) — के साथ-साथ दो पुत्रियों, उषा राय और रंजना राय को छोड़ गए हैं। गौरतलब है कि वे दिलदारनगर के पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय के बहनोई भी थे। उनके निधन से क्षेत्र में गहरी शोक की छाया व्याप्त है।

ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें