Search
Close this search box.

गाजीपुर: दिलदारनगर पुलिस ने किया अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश, दो तस्कर गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: थाना दिलदारनगर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 पेटी अंग्रेजी शराब, 10 पेटी बीयर और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग ₹1,20,528 बताई जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह चंदेल पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में भूसी की बोरियों के बीच छिपाकर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया।

भूसी के बीच छिपी थी शराब

तलाशी के दौरान ट्रॉली में भूसी की बोरियों के अंदर से

  • 20 पेटी 8PM अंग्रेजी शराब (कुल 960 पाउच / 172.8 लीटर)
  • 10 पेटी किंगफिशर बीयर (कुल 240 केन / 120 लीटर)
    बरामद की गई। इसके साथ ही एक ट्रैक्टर भी जब्त किया गया।

दो अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से

  • मनोज कुमार मौर्य, निवासी जनपद जौनपुर
  • राकेश कुमार उर्फ सोनू यादव, निवासी जनपद बक्सर (बिहार)

को गिरफ्तार किया है।

अग्रिम विधिक कार्रवाई

दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना दिलदारनगर में मु0अ0सं0 251/2025, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ब्यूरोचीफ: संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें