गाजीपुर। नवमी एवं दशहरा मेला को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने प्राचीन रामलीला लंका मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रवेश व निकास द्वार, विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेटिंग, पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष को निर्देश दिया कि मैदान की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए और मेला में आने वाले लोगों के लिए पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जाए।
साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि रामलीला मैदान में लगने वाले दुकानों को सेक्टर के हिसाब से व्यवस्थित किया जाए और आने-जाने के रास्ते में कोई दुकान न लगाई जाए। मैदान में पर्याप्त मात्रा में प्रकाश की व्यवस्था हो और बैरिकेटिंग इस प्रकार की जाए कि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (शहर) और क्षेत्राधिकारी सदर भी मौजूद रहे।
ब्यूरोचीफ: संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।