गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने थाना भुड़कुड़ा क्षेत्र स्थित श्री महंत रामाश्रय दास पी.जी. कॉलेज पहुंचकर कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का सघन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सतर्कता, अनुशासन और त्रुटिहीन व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। डीएम और एसपी ने स्पष्ट कहा कि “मुख्यमंत्री का कार्यक्रम शालीनता, सुरक्षा और समन्वय का उदाहरण बने। किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
निरीक्षण के समय अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उप जिलाधिकारी भुड़कुड़ा, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा, प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा सहित भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। प्रशासनिक तैयारियां लगातार जारी हैं ताकि मुख्यमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम सुचारु और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।