Search
Close this search box.

गाजीपुर: डीएम ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला कृषि अधिकारी का वेतन रोका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान शासन की प्राथमिकता वाली विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। यह बैठक सीएम डैशबोर्ड “दर्पण पर आधारित थी, जिसमें विभिन्न विभागों की प्रगति का मूल्यांकन किया गया।

बैठक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), जल जीवन मिशन, सेतु निर्माण कार्य, विद्युत, पशुपालन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, श्रम एवं सेवायोजना, निराश्रित गोवंश संरक्षण सहित अनेक विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्र लाभार्थियों का सत्यापन शीघ्र पूरा कर फैमिली पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह की 25 तारीख तक पोर्टल पर अपलोड करें।

सेतु निर्माण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की समस्या आती है तो तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए।

बैठक के दौरान जिला कृषि अधिकारी की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका वेतन रोकने का आदेश जारी किया।

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध रूप से पहुंचे और कोई भी योग्य व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. पांडेय, परियोजना निदेशक दीनदयाल वर्मा, अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित सभी खंड विकास अधिकारी और जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें