Search
Close this search box.

गाजीपुर: चालक को आई झपकी, तीर्थ यात्रियों से भरी बोलेरो कार से टकराई, कई घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: सैदपुर थानाक्षेत्र के नसीरपुर में महाकुंभ से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक को झपकी आने से बोलेरो सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गई। हादसे में दोनों वाहनों में सवार 10 तीर्थ यात्री घायल हो गए। घटना बुधवार की सुबह करीब 5 बजे की है।

गोरखपुर के दीवान बाजार निवासी संजय अग्रवाल अपने परिवार के साथ महाकुंभ से लौट रहे थे। उनके साथ पत्नी, सौम्या अग्रवाल, विभा अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, राजेश अग्रवाल और ऋषभ अग्रवाल थे। वे नसीरपुर में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर आराम कर रहे थे।

इसी दौरान महाकुंभ से लौट रही एक बोलेरो भी वहां पहुंची। बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी चालक अर्जुन राय को झपकी आ गई। उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गई। हादसे में बोलेरो चालक अर्जुन राय, उनकी पत्नी रेखा राय और दिनेश कुमार घायल हुए।

पुलिस को सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल सुरेश यादव, रत्नेश सिंह और दुर्गेश तिवारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को सैदपुर सीएचसी पहुंचाया गया। चार लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इनमें संजय की पत्नी भी शामिल हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें