गाजीपुर: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास का क्रम निरन्तर जारी है। इसी क्रम में, पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर भटनी-औंड़िहार दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत दुल्लहपुर-सादात स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।
दुल्लहपुर-सादात नए दोहरीकृत (विद्युतीकरण सहित)खण्ड का 25 एवं 26 मार्च, 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना द्वारा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण अभय गुप्ता एवं मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव के साथ संरक्षा निरीक्षण किया जाएगा साथ ही पूरी गति से स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा।
रेल प्रशासन की आम जनता से अपील है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत रेलपथ पर न तो स्वयं जायें एवं न ही अपने बच्चों अथवा पशुओं को जाने दें। यह खतरनाक हो सकता है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।