गाजीपुर: बिरनो दुल्लापुर थाना क्षेत्र के सिखडी गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपने दुर्दशा के लिए जाना जाता है. लेकिन आज उसी केंद्र में कार्यरत एनम की बड़ी लापरवाही की वजह से नवजात की मौतहो गयी. जिसको लेकर परिजनों ने केंद्र पर खूब बवाल काटा और करवाई को लेकर धरने पर बैठ गए.
जानकारी के मुताबिक बिरनो थाना क्षेत्र घनश्यामपुर चक दाऊद के रहने वाली खुशबू चौहान पत्नी संदीप चौहान (22) और प्रीति चौहान पत्नी अच्छेलाल चौहान (24) दोनों रिश्ते में देवरान-जेठान है। दोनों की डिलीवरी कराने इनके परिजन 21 सितम्बर को सुबह 11 बजे प्राथमिक सवास्थ्य सिखडी ले गये. परिजनों ने बताया की रात 10:00 बजे प्रस्तुत खुशबू चौहान की डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन कर दिया, फिर ब्लडिंग ज्यादा होने से एनम घबरा गई.
ऐसे में दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह देने लगी, आनन-फानन में दोनों प्रसूता को फातिमा हॉस्पिटल मऊ ले जाया गया। जहां फातिमा हॉस्पिटल के चिकित्सक ने खुशबू के नवजत बच्चों को पेट में ही मृत बताया। इसके बाद नवजात बच्ची का शव लेकर प्राथमिक सवास्थ्य केन्द्र पर पहुँचें और एनम कंचन देवी पर करवाई की मांग करने लगे. सुचना पर पहुंचे नोडल अधिकारी सीसी शैलेश ने एनम को बचाने की कोशिश की जिसे देख ग्रामीण भड़क गए और हमिद मार्ग जाम कर धरने पर बैठ गए।
वहीं नोडल अधिकारी सीसी शैलेश ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के बाद एनम सेंटर को ब॑द किया गया है. वहीँ थाना अध्यक्ष कृष्ण प्रताप ने कहा नवजात का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।