Search
Close this search box.

गाजीपुर: 1 लाख 40 हजार के गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, पति पर भी मुकदमा दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना बहरियाबाद क्षेत्र में एक महिला तस्कर को 1 लाख 40 हजार रुपये मूल्य के गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 5 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।

थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह की टीम की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत, थानाध्यक्ष बहरियाबाद कृष्ण प्रताप सिंह व उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव चौखड़ा (वृन्दावन) में छापेमारी कर 38 वर्षीय संगीता यादव को हिरासत में लिया।

गांजा बरामद व खुलासा

संगीता यादव के घर से एक प्लास्टिक बोरी में 5 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि “मेरे पति संजय यादव गांजा लाते हैं, मैं उसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाती हूं, जिन्हें बाद में मेरे पति बेचते हैं।”

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इस मामले में पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के खिलाफ मु0अ0सं0-195/2025, धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अभियुक्तों के नाम- संगीता यादव (38 वर्ष) पत्नी संजय यादव, संजय यादव, पुत्र स्व. कुहेश यादव, निवासी: चौखड़ा (वृन्दावन), थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर।

    अगली कार्रवाई

    गिरफ्तार महिला को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जबकि उसके पति संजय यादव की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

    ब्यूरोचीफ – संजय यादव

    Leave a Comment

    और पढ़ें