गाजीपुर: जिला अधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राइफल क्लब सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की अब तक की कार्यवाही की समीक्षा की गई और आगे की कार्ययोजना पर निर्देश दिए गए।
खाद्य अनुभाग की कार्रवाई:
- वित्तीय वर्ष 2025-26 में (1 अप्रैल से 31 अगस्त 2025 तक) खाद्य अनुभाग ने 303 छापेमारी और 1153 निरीक्षण किए।
- इस दौरान 312 नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए, जिनमें से 108 नमूने अपमिश्रित पाए गए।
- न्याय निर्णायक अधिकारी (एडीएम न्यायालय) में 91 वाद और अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में 14 वाद पंजीकृत कराए गए।
- अब तक 22 वादों में कुल ₹6,52,000 का अर्थदंड लगाया गया है।
- साथ ही, छात्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों में भोजन की नियमित जांच का निर्देश दिया गया।
औषधि अनुभाग की कार्रवाई:
- इसी अवधि में औषधि अनुभाग ने 3 छापेमारी और 85 निरीक्षण किए।
- 71 नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए, जिनमें से 2 रिपोर्ट अधोमांक पाई गईं।
- इस दौरान 25 औषधि लाइसेंस निलंबित और 1 लाइसेंस निरस्त किया गया।
बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि खाद्य सुरक्षा को लेकर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।