गाजीपुर: जमनिया क्षेत्र में जमीन की ठगी के आरोपी पूर्व फौजी संजय श्रीवास्तव को जिला अधिकारी अवनीश कुमार ने हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया है। सुहवल थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव निवासी संजय श्रीवास्तव के खिलाफ सुहवल और कोतवाली थाने में कुल छह मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। सुहवल थाने में अब हिस्ट्रीशीटर की संख्या बढ़कर 22 हो गई है और संजय श्रीवास्तव का नाम थाने के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट लगाने के लिए उसकी आपराधिक कुंडली की फाइल तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने संजय श्रीवास्तव पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। अप्रैल 2025 में उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में न्यायालय ने जमानत पर रिहा कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक राज नारायण के अनुसार डीएम और एसपी ने आरोपी के आपराधिक इतिहास को देखते हुए उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित किया है। बताया गया कि श्रीवास्तव के खिलाफ पहला मुकदमा वर्ष 2023 में दर्ज किया गया था और अब उसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।