गाजीपुर: भव्य श्रीराम शोभा यात्रा 6 अप्रैल को, बैठक में हुआ निर्णय

गाजीपुर: श्रीराम नवमी पर्व पर श्रीराम शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर आरएसएस के कार्यालय पर शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें समवैचारिक संगठन व आनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों के नेतृत्व में बैठक में भाग लिया, अपनी-अपनी परम्पराओं के अनुसार झांकी श्रीराम शोभायात्रा में शामिल होगा।

इसकी जानकारी देते हुए सहविभाग प्रचारक दीपक ने बताया कि यह यात्रा श्रीराम नवमी शोभा यात्रा उत्सव समिति के तत्वाधान में रविवार 6 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे हिन्दी बाजार नबाबगंज फाटक से परम्परागत तोैर तरिकों के साथ ध्वज, पताका, घंटा गाजे बाजे के साथ भव्य तरीके से भजन किर्तन के साथ निकलकर मुख्यमार्ग से स्टीमरघाट, टाउनहाल, बैजनाथ चौक, लालदरवाजा, मिश्रबाजार, विशेषवरगंज, सकलेनाबाद, श्रीराम लीला लंका मैदान में पहुंचकर समापन होगा।

इस बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के दिनेश चन्द्र पाण्डेय, बजरंगदल से रविराज, हिन्दू युवा से अमित सिंह, रामनिवास मौर्या, भाजपा से रास बिहारी राय, राष्ट्रीय सेविका समिति से नीलम चतुर्वेदी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

वहीं इस दौरान अशोक राय, चन्द्र कुमार, अंजनी, दाऊ जी, दुर्गेश दत्त चतुर्वेदी, दीनदयाल जायसवाल, कृपाशंकर राय, अखिलेश सिंह, साधना राय, लालसा भारद्वाज, किरन सिंह, सदर ब्लाक प्रमुख राजदेव यादव, दीपक मिश्रा, नितिन अग्रहरी, विशाल चौरसिया, सुधीर जायसवाल, विनोद अग्रवाल, अनिल उपाध्याय, विपिन श्रीवास्तव, गायत्री परिवार से अभिषेक श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह, टेढ़ीबाजार कश्यप, महेन्द्र आदि ने श्रीराम शोभा यात्रा में अपनी-अपनी परम्परओं के अनुसार श्रीराम दरबार व भगवान शिव की झांकी के साथ संत समाज, बजरंगियों व माताओ बहनों के साथ हजारो की संख्या में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *