गाजीपुर: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज़मगढ़ जनपद के जहानागंज के पूर्व प्रमुख एवं मनबढ़ किस्म के हिस्ट्रीशीटर संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी स्वाट टीम, थाना बहरियाबाद और थाना बिरनों की संयुक्त कार्रवाई में हुई।
पुलिस के अनुसार, 26 जुलाई 2025 को संजय यादव सहित उसके साथियों ने योजनाबद्ध तरीके से वादी के पुत्र बलवन्त कुमार पर हमला किया था। आरोपियों ने फावड़ा, रॉड और लाठी-डंडों से बलवन्त को बुरी तरह पीटा और अचेत अवस्था में छोड़ दिया था। इस दौरान वादी के भतीजे सनी कुमार और बृजेश को भी गंभीर चोटें आईं और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
इस घटना पर थाना बहरियाबाद में मु.अ.सं. 134/25 दर्ज हुआ था, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धाराएँ 191(2), 191(3), 190, 109(1), 110, 115(2), 118(1), 352, 351(3), 61(2) लगाई गईं।
पुलिस का कहना है कि संजय यादव न केवल गाजीपुर, बल्कि अन्य जनपदों में भी कई मामलों में वांछित था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और क्षेत्र में उसकी छवि एक दबंग और मनबढ़ हिस्ट्रीशीटर की थी। गाजीपुर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से इलाके के अपराधियों में खलबली मच गई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।