Search
Close this search box.

गाजीपुर: 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है तो घर-घर जाकर SIR फार्म जमा कराएं – विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय जंगीपुर में बुधवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव और जिला उपाध्यक्ष एवं जंगीपुर प्रभारी मुन्नीलाल राजभर उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि “आज समाजवादी पार्टी का SIR (समाजवादी इंटरेक्शन रजिस्ट्रेशन) अभियान चल रहा है। सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार का फार्म भरवाएं और जमा कराएं। यदि हम सब मिलकर पूरी निष्ठा से काम करें, तो 2027 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “आप सभी समाजवादी पार्टी की रीढ़ हैं। अगर आप दिल से जुट गए, तो आने वाला समय समाजवादियों का होगा।”

वहीं, बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष मुन्नीलाल राजभर ने कहा कि “बीजेपी सरकार की SIR कराने की मंशा पूरी तरह दलित, पिछड़ा, आदिवासी और अल्पसंख्यक विरोधी है। जबसे यह सरकार सत्ता में आई है, तबसे जनता को गुमराह और परेशान करने के सिवा कुछ नहीं किया गया है।”
उन्होंने आगे कहा कि “यह सरकार कभी बैंक में KYC करवाती है, कभी GST के नाम पर बोझ डालती है, तो कभी नोटबंदी जैसे निर्णयों से जनता को संकट में डाल देती है। अब वक्त आ गया है कि जनता इस तानाशाही सरकार को सत्ता से बाहर करे।”

राजभर ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि “हर नेता और कार्यकर्ता को SIR अभियान में पूरी तत्परता से जुड़कर अपने वोटों की सुरक्षा और समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने का काम करना है।”

बैठक के दौरान भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए सुजीत यादव और उनकी पत्नी पुनीता सिंह का विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने माला पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर जिला महासचिव कन्हैया लाल विश्वकर्मा, महिला जिला अध्यक्ष विभा पाल, विधानसभा उपाध्यक्ष रुक्मिना देवी, शिवराम चौहान, सचिन चौहान, यूनुस खान सिकंदर, बृजेश सिंह, रामबचन यादव, निर्मल यादव, दारा यादव, गोपाल यादव, सुनील सिंह यादव, सूर्यनाथ यादव मास्टर, सुभाष यादव गुड्डू, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र यादव, हरेंद्र यादव लालू, विजय यादव, सुनील यादव सोनू आदि उपस्थित रहे।

ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें