गाजीपुर: जंगीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की सर्विलांस टीम ने अरशदपुर तिराहे पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास चैकिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी कर रहे चार अंतर जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की कीमत लगभग 22 लाख रुपए है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।