Search
Close this search box.

गाजीपुर: स्व. बाबू बालेश्वर लाल की जयंती पर पत्रकार गोष्ठी, ग्रामीण पत्रकारिता की भूमिका पर हुआ मंथन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की जयंती के अवसर पर एक जनवरी को गाजीपुर में “ग्रामीण विकास में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारों के हित, ग्रामीण पत्रकारिता की चुनौतियों तथा संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई।

गोष्ठी की शुरुआत जिलाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा स्व. बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर नमन के साथ हुई। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल के जीवन और संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म 1 जनवरी 1930 को रतसर (बलिया) में हुआ था। उन्होंने बीएचयू से राजनीति शास्त्र तथा काशी विद्यापीठ से इतिहास में एमए की डिग्री प्राप्त की और जंगली बाबा इंटर कॉलेज, गड़वार (बलिया) में प्रवक्ता के रूप में सेवाएं दीं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने वाराणसी से प्रकाशित जनवार्ता व स्वतंत्र भारत जैसे अखबारों में उल्लेखनीय योगदान दिया।

विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारों की उपेक्षा से आहत होकर स्व. बालेश्वर लाल ने ग्रामीण पत्रकारों को संगठित करने का संकल्प लिया और 8 अगस्त 1982 को बलिया जनपद के गड़वार गांव में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की स्थापना की। संसाधनों के अभाव में उन्होंने पोस्टकार्ड के माध्यम से आसपास के जिलों में संपर्क कर संगठन का विस्तार किया, जो आज उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में भी सक्रिय है।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के लिए ग्रापए निरंतर कार्य कर रहा है। यही कारण है कि स्व. बाबू बालेश्वर लाल द्वारा रखी गई नींव पर आज यह संगठन उत्तर प्रदेश का एक बड़ा और सशक्त पत्रकार संगठन बन चुका है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा, जिला महामंत्री विनीत दुबे, सैदपुर तहसील अध्यक्ष प्रहलाद जयसवाल, कासिमाबाद तहसील अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा और जखनियां तहसील अध्यक्ष सुधाकर पाण्डेय ने युवा पत्रकारों को निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कठिनाइयां आएंगी, लेकिन संगठन हर परिस्थिति में साथ खड़ा रहेगा।

सदर तहसील अध्यक्ष मुकेश उपाध्याय, जमानियां के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास सिंह, मोहम्दाबाद के जय प्रकाश और आज अखबार के चीफ ब्यूरो अरुण कुमार तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने भी स्व. बालेश्वर लाल को नमन करते हुए एकजुट होकर संगठन को और मजबूत बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार पाण्डेय उर्फ दरोगा पांडेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा पत्रकार हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने 15 जनवरी 2026 तक सदस्य संख्या बढ़ाने का लक्ष्य भी रखा और संगठन में एकता व अनुशासन बनाए रखने पर जोर दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने संगठन की एकता बनाए रखने और ग्रामीण समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का संकल्प लिया। समारोह में धर्मेन्द्र सिंह, नंदलाल गिरी, राधेश्याम यादव पप्पू, शुभम जायसवाल, चंदन पाण्डेय, श्रीमती आशा देवी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।

प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

ब्यूरोचीफ संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें