गाजीपुर: देश के स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक “काकोरी ट्रेन एक्शन” की शताब्दी वर्षगांठ के अवसर पर शिक्षा क्षेत्र बिरनो में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी मिनहाज आलम के नेतृत्व में उच्च प्राथमिक विद्यालय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय बिरनो (प्रथम एवं द्वितीय) के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।

खंड शिक्षा अधिकारी मिनहाज आलम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। प्रभात फेरी के दौरान बच्चों ने शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाकउल्ला खान, रोशन सिंह, और राजेंद्र लाहिड़ी के चित्र हाथों में लिए हुए “शहीदों अमर रहें” जैसे नारे लगाए और लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया।
यह रैली बिरनो बीआरसी परिसर से शुरू होकर चमरुचक, बिरनो गांव, जयरामपुर सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः बीआरसी परिसर में आकर समाप्त हुई।
रैली के उपरांत उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरनो के बच्चों द्वारा रंगोली बनाई गई, जिसमें देशभक्ति की झलक देखने को मिली। खंड शिक्षा अधिकारी ने रंगोली का निरीक्षण किया और छात्रों की रचनात्मकता की सराहना की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उषा यादव, रामजी विश्वकर्मा, श्रीनिवास यादव, कौशल सिंह, विद्या कुशवाहा, हरिश्चंद्र चौहान, सरिता, सुनीता यादव, मीरा यादव, नागेंद्र सिंह यादव सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।










