गाजीपुर। जिले के कासिमाबाद क्षेत्र से खेल जगत के लिए एक गर्व की खबर सामने आई है। आगामी प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता, जो 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक अयोध्या में आयोजित की जाएगी, उसमें नेशनल इंटर कॉलेज, कासिमाबाद के पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
चयनित खिलाड़ियों में आकाश यादव, सचिन चौहान, अभिनय राजभर, नेहा यादव और शशिकला यादव शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने मंडलीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी जगह प्रदेशीय प्रतियोगिता में बनाई है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि “खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे विद्यार्थी अनुशासन, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना विकसित करते हैं। साथ ही खेलने से शरीर स्वस्थ और मन प्रफुल्लित रहता है।”
विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक संजीव कुमार यादव ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने मंडलीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था, जो वाराणसी में आयोजित हुई थी। उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर इनका चयन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।
प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएँ और कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी आगे आ रहे हैं।
ब्यूरोचीफ- संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।