गाजीपुर। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कासिमाबाद पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने मु.अ.सं. 210/25 धारा 333, 64(1), 351(3) बीएनएस व 3(2)(V) SC/ST एक्ट में वांछित आरोपी बुलेन्दर बिंद पुत्र संतोष बिंद, निवासी ग्राम सहाबलपुर, थाना कासिमाबाद, को गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार, उपनिरीक्षक हीरामणि दुबे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तड़के एक सुनियोजित दबिश के दौरान आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में लगातार प्रयासरत थी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, हमला करने और अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न से संबंधित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ की है और अब विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ाई जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का उद्देश्य जिले को अपराधमुक्त बनाना है। किसी भी आरोपी को कानून के शिकंजे से बचने नहीं दिया जाएगा।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक हीरामणि दुबे और हमराह पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे “वांछित एवं वारंटी अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान” के तहत यह कार्रवाई पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
ब्यूरोचीफ– संजय यादव









