गाजीपुर: अपराध की दुनिया में तेजी से उभरता नाम मनीष यादव आखिरकार सादात थाना पुलिस की पकड़ में आ गया। लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहा यह अपराधी थाना क्षेत्र के बरेहता पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से लूटी गई एक सिकड़ी (चेन), अवैध तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक चोरी की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
सादात थानाध्यक्ष वागीश विक्रम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मनीष को उस वक्त दबोचा जब वह किसी नई वारदात की फिराक में था। शातिर लुटेरा मनीष यादव (22) ग्राम बघरा अव्वल, थाना तरवा, जनपद आजमगढ़ का निवासी है।
अपराधिक इतिहास:
मनीष यादव पर पहले से ही करीब आधा दर्जन संगीन मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सादात वागीश विक्रम सिंह मय हमराह, उपनिरीक्षक अविनाश मणि तिवारी, चौकी प्रभारी मखदूमपुर मय हमराह शामिल रहे। सादात थाना पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ जिले में बढ़ते अपराधियों के मनोबल को तोड़ने वाली है, बल्कि आने वाले समय में अपराध के मंसूबे पाल रहे तत्वों के लिए भी एक कड़ा संदेश है—अब कोई भी कानून के शिकंजे से बाहर नहीं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।