Search
Close this search box.

गाजीपुर: पुरानी रंजिश में फायरिंग कराने के मामले में नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, बाल सुधार गृह भेजा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: नंदगंज पुलिस ने पुरानी रंजिश में अपने पट्टीदार पर फायरिंग कराने के मामले में एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेजा।

मामला 9 अक्टूबर का है, जब पचरासी निवासी पारसनाथ पुत्र श्रीनाथ यादव पर अवैध असलहे से फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया गया था। इस घटना में पारसनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना के बाद पारसनाथ के बड़े भाई महेंद्र यादव की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि इस फायरिंग में शामिल आरोपी पारसनाथ के ही पट्टीदारी संबंधी एक नाबालिग था, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया था।

पुलिस ने आरोपी नाबालिग की तलाश तेज कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहाड़पुर चौराहे पर पहुंची और नाबालिग को पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ के बाद आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहाँ से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में एसआई शिवपूजन, हेकां संजय गुप्ता और कांस्टेबल रवि कुमार शामिल रहे। यह मामला जिले में पुरानी रंजिश के तहत गंभीर अपराधों की रोकथाम और नाबालिग अपराधियों के पुनर्वास की दिशा में उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है।

ब्यूरो चीफ- संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें