Search
Close this search box.

गाजीपुर: सांसद-विधायक खेल स्पर्धा की तैयारी को लेकर हुई बैठक, अधिकतम खिलाड़ियों के पंजीकरण पर जोर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। आगामी सांसद एवं विधायक खेल स्पर्धा प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर सोमवार को विकास भवन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत एवं मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पूर्व विधायक सुनीता सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, तथा भाजपा कार्यालय प्रभारी राजन प्रजापति सहित संबंधित अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सांसद एवं विधायक खेल स्पर्धा में अधिक से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी और उच्च शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे स्कूलों और कॉलेजों के अधिकतम विद्यार्थियों का पंजीकरण सांसद खेल स्पर्धा के पोर्टल पर कराएं।

राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए इस स्पर्धा का आयोजन महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि गांव-गांव के युवाओं को इस प्रतियोगिता से जोड़ा जाए ताकि उन्हें अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिल सके।

निर्णय के अनुसार, विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन नवंबर माह में, जबकि सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन दिसंबर माह के अंत में किया जाएगा।

ब्यूरो चीफ- संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें