गाजीपुर: थाना क्षेत्र के कुड़ालम्बी गांव में भाजपा नेता त्रिवेणी सिंह और उनके भतीजे पर हुए जानलेवा हमले के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता रामतेज पांडेय मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब अपराध का नहीं, बल्कि अध्यात्म और आराधना का केंद्र बन चुका है। योगी सरकार ने माफियाओं और अपराधियों पर जो सख्त कार्रवाई की है, वैसी मिसाल देश में कहीं नहीं मिलती।
गौरतलब है कि सोमवार सुबह भाजपा नेता त्रिवेणी सिंह और उनके भतीजे राजन पर उस समय जानलेवा हमला हुआ जब वे अपने गांव के बाहर स्थित सैलून से लौट रहे थे। चार बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के बाद दोनों अब स्वस्थ हैं और घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
घटना के 36 घंटे के भीतर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन हमलावरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए रामतेज पांडेय ने कहा, “योगी जी की सरकार में बड़े माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में। अब जो छुटभैये अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे निपटना यूपी पुलिस को अच्छे से आता है।”
उन्होंने आगे कहा कि आज उत्तर प्रदेश में देवालय, विद्यालय और चिकित्सालय की सेवाएं बेहतर हो चुकी हैं। योगी सरकार में जितनी कार्रवाई बुलडोजर और बुलेट के जरिए हुई है, उतनी किसी अन्य राज्य में नहीं हुई। यह सब प्रदेश की बदलती कानून-व्यवस्था का प्रमाण है।
भाजपा नेता कमलेश सिंह पिंटू ने भी युवाओं से अपील की कि वे अपराध का रास्ता छोड़कर व्यवसाय और रोजगार की दिशा में आगे बढ़ें, ताकि देश “विकासशील से विकसित” की ओर तेजी से अग्रसर हो। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता संजय सिंह, श्यामकुंवर मौर्या, संतोष भारद्वाज, सचिन पांडेय, नवजीत सिंह और मोनू सिंह भी मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।