गाजीपुर: खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के कार्यक्रमानुसार जनपद गाजीपुर में ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता 26 से 28 फरवरी तक नेहरु स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के प्रांगण में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के कुल 10 जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता के दुसरे दिन मैच के उद्घाटन के मुख्य अतिथि राजेश कुमार सिंह महासचिव कबड्डी संध उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा किया गया। अरविन्द यादव क्रीड़ाघिकारी गाजीपुर के द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता के आज का पहला मैच भदोही बनाम गाजीपुर के मध्य खेला गया। जिसमें गाजीपुर 25-17 से विजयी रही, दुसरा मैच वाराणसी बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया।
जिसमें वाराणसी 36-15 से विजयी रही, तिसरा मैच प्रतापगढ़ बनाम भदोही के मध्य खेला गया। जिसमें भदोही 30-26 से विजयी रही। चौथा मैच जौनपुर बनाम गोरखपुर के मध्य खेला गया। जिसमें गोरखपुर 26-08 से विजयी रही, पाचवॉ मैच मऊ बनाम भदोही के मध्य खेला गया। जिसमें गोण्डा 27-13 से विजयी रही, छठवॉ मैच गोण्डा बनाम वाराणसी के मध्य खेला गया.
जिसमें वाराणसी 28-12 से विजयी रही, दिनांक 28-02-2025 इस प्रतियोगिता पहला सेमीफाइनल मैच वाराणसी बनाम मऊ के मध्य एवं दुसरा सेमीफाइनल मैच गाजीपुर बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला जायेगा। प्रतियोगिता निर्णायक के रुप में विनोद कुमार यादव, राम पाल, शेरबहादुर यादव, दशरथ पाल, मनोज सिंह़ अजय गुप्ता, मो0 अकरम सचिव जिला कबड्डी संध गाजीपुर, राजेश कुमार यादव, अवनीश राय, लालसाहब यादव, कमलेश सिंह, चंदन पटेल रहें ।
इस अवसर पर, सर्वदेव सिंह यादव सेवानिवृत क्रीड़ाधिकारी, विनोद कुमार जायसवाल, विजय, बृजेश कुमार, प्रदीप राय, योगेन्द्र सिंह, प्रेमचन्द यादव, संगीता यादव अंजनी वर्मा, पूजा सिंह, मो0 मोईन एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें। अन्त में अरविन्द यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा सभी आगन्तुओ एवं खिलाड़ियो के प्रति आभार व्यक्त किया

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।