Search
Close this search box.

गाजीपुर: पट्टीदारों ने रास्ते के विवाद को लेकर ब्लॉक प्रमुख के कर्मी पर बरसाए डंडे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जिले के सैदपुर थानाक्षेत्र के फुलवारी खुर्द गांव में रास्ते के विवाद को लेकर ब्लॉक प्रमुख के निजी कर्मी पर पट्टीदारों ने हमला कर दिया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई, जिसमें पीड़ित को गंभीर चोटें आईं। इतना ही नहीं, आरोप है कि पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी दबंगों ने पुलिसकर्मियों के सामने ‘चीर देने’ की धमकी दी

मिली जानकारी के अनुसार, तुर्कही निवासी सर्वेश यादव पुत्र छांगुर यादव, जो सैदपुर ब्लॉक प्रमुख के निजी कर्मी बताए जा रहे हैं, का अपने पट्टीदारों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। सर्वेश ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि पट्टीदार उनके घर के सहन पर कब्जा करने और रास्ते को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

पीड़ित के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 8 बजे श्रीपति, कंचनपति, पारस, मुरलीधर और सुरेश सहित कई लोग डंडा लेकर आए और मकान का सहन खाली करने की धमकी देने लगे। जब सर्वेश ने घर को पुश्तैनी बताते हुए मना किया तो आरोपियों ने थप्पड़ और डंडों से उसकी पिटाई कर दी, साथ ही उनके पिता को भी धक्का देकर गिरा दिया।

सर्वेश की चीख-पुकार सुनकर घर की महिलाएं और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कराया। इसके बाद सूचना पर सैदपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पीड़ित का कहना है कि पुलिस के सामने ही दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी।

इस मामले में सैदपुर थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें