गाजीपुर: कानून व्यवस्था तथा आम जनमानस में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस की थाना गहमर की पुलिस फोर्स व आर.ए.एफ. पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा मिश्रित आबादी एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों, चौराहों आदि जगहों मे एरिया डॉमिनेशन/रूट मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने आमजनमस को शांति एवं सुरक्षा का एहसास कराया।









