Search
Close this search box.

गाजीपुर: लल्लन यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, पाँच आरोपी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: करंडा थाना क्षेत्र में हुए चर्चित लल्लन यादव हत्याकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। करीब दस दिन से पुलिस जिस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई थी, उसमें हत्या में शामिल पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से बोलेरो वाहन, फावड़ा, लोहे की छड़, मृतक का टूटा मोबाइल फोन, चश्मा, डायरी और जले हुए कपड़े बरामद किए गए हैं।

ज्ञात हो कि लल्लन यादव 2 दिसंबर 2025 से लापता थे, और उनका शव 4 दिसंबर को नंदगंज थाना क्षेत्र के तुरना पुलिया के नीचे स्थित सीमेंट पाइप से बरामद किया गया था।

सीसीटीवी और सर्विलांस से मिला अहम सुराग
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज होने के बाद तकनीकी जांच को गंभीरता से आगे बढ़ाया। सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस डिटेल और फोरेंसिक जांच में कई अहम तथ्य सामने आए। जांच में खुलासा हुआ कि हत्या की साजिश मृतक के रिश्तेदार हीरा यादव और उसके पुत्र अखिलेश उर्फ दीपक ने रची थी।

दोनों ने पैसे का लालच देकर बड़सरा गांव के अपने परिचित धर्मेंद्र कुमार, छोटू कश्यप और राजेश कुमार को इस हत्या में शामिल किया। पुलिस के अनुसार, जमीन विवाद इस हत्या का मुख्य कारण था।

योजना के अनुसार की गई हत्या
जाँच में पता चला कि छोटू कश्यप ने फोन कर लल्लन यादव को घर से बाहर बुलाया। इसके बाद धर्मेंद्र और राजेश उन्हें बोलेरो में बैठाकर करीब 15 किलोमीटर दूर तुरना गांव ले गए, जहां योजनाबद्ध तरीके से उनकी हत्या कर दी गई।

हत्या के बाद आरोपियों ने शव को पुलिया के नीचे बने बड़े सीमेंट पाइप में डालकर मिट्टी से ढक दिया, ताकि किसी को शक न हो। मौके से बरामद जले हुए कपड़े इस बात का संकेत हैं कि आरोपी सबूत मिटाने की कोशिश कर रहे थे।

पकड़े गए आरोपी और कानूनी कार्रवाई
करंडा पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता हीरा यादव, उसके पुत्र अखिलेश उर्फ दीपक, तथा सहयोगी आरोपी धर्मेंद्र कुमार, छोटू कश्यप और राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी के विरुद्ध मुकदमा संख्या 229/25 में धारा 103(1), 3(5), 61(2), 238 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।

गिरफ्तारी में शामिल टीम
थाना प्रभारी राजनरायण, उपनिरीक्षक जितेंद्र उपाध्याय, तथा पुलिसकर्मी विरेंद्र यादव, वैभव यादव, सत्येंद्र दूबे, राघवेंद्र मिश्रा और शुभम कुमार मुख्य रूप से गिरफ्तारी में शामिल रहे।

गाजीपुर, ब्यूरो चीफ संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें