Search
Close this search box.

गाजीपुर: पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर गोतस्कर अतीक अहमद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध नियंत्रण अभियान के तहत नोनहरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 17 नवम्बर 2025 को नोनहरा थाना प्रभारी को मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम बराड़ के सिवान में छापेमारी की, जहां रात में बरामद हुए गोमांस से जुड़े आरोपी छिपे होने की सूचना थी।

पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल

छापेमारी के दौरान आरोपियों ने खुद को बचाने के लिए पुलिस टीम पर देसी तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर में वांछित गोतस्कर अतीक अहमद (पुत्र हुसैन, निवासी ग्राम लावा, उम्र 21 वर्ष) के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

हथियार और गोमांस बरामद

पुलिस ने मौके से

  • एक देसी तमंचा 315 बोर
  • एक खोखा कारतूस
  • एक फावड़ा
  • और गोमांस का समूह
    बरामद किया है।

संबंधित धाराओं में कार्यवाही जारी

घायल आरोपी व अन्य फरार साथियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम, शस्त्र अधिनियम तथा अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इस सफल अभियान में प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय, उपनिरीक्षक अजय कुमार सहित नोनहरा थाना पुलिस टीम शामिल रही।

ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें