Search
Close this search box.

गाजीपुर: पुलिस वर्दी में वीडियो कॉल कर 13 लाख की साइबर ठगी, साइबर क्राइम थाना की तत्परता से पूरी रकम वापस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जनपद में “डिजिटल अरेस्ट” का भय दिखाकर की गई 13 लाख रुपये की बड़ी साइबर ठगी का साइबर क्राइम थाना गाजीपुर ने सफल खुलासा करते हुए पीड़ित को बड़ी राहत दिलाई है। त्वरित कार्रवाई और बैंक समन्वय के चलते ठगी की पूरी धनराशि सुरक्षित रूप से पीड़ित के खाते में वापस करा दी गई।

जानकारी के अनुसार, 7 दिसंबर को करंडा थाना क्षेत्र के चाड़ीपुर निवासी सुनील कुमार राय ने साइबर क्राइम थाना में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि एक साइबर ठग ने स्वयं को पुलिस अधिकारी बताते हुए पुलिस वर्दी में वीडियो कॉल किया। ठग ने यह कहकर डराया कि नरेश गोयल नामक व्यक्ति तिहाड़ जेल में धोखाधड़ी के मामले में बंद है और उसकी मोबाइल डिटेल में पीड़ित का नाम सामने आया है। इसी बहाने “डिजिटल अरेस्ट” का भय दिखाकर पीड़ित के State Bank of India खाते से आरटीजीएस के माध्यम से कुल 13 लाख रुपये एक बताए गए खाते में ट्रांसफर करा लिए गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम थाना में मु0अ0सं0 40/2025 धारा 318(4), 319(2) बीएनएस एवं 66-डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के आदेश एवं पुलिस अधीक्षक नगर (नोडल साइबर) राकेश मिश्रा तथा क्षेत्राधिकारी साइबर अपराध के निर्देशन में टीम ने तुरंत संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित कर धनराशि को फ्रीज कराया। निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप 10 दिसंबर को पीड़ित के खाते में पूरी 13 लाख रुपये की राशि सफलतापूर्वक वापस करा दी गई।

राशि वापस मिलने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना की टीम का आभार व्यक्त करते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की। इस सराहनीय कार्रवाई में साइबर टीम प्रभारी निरीक्षक रहमतुल्लाह खान सहित पूरी टीम की अहम भूमिका रही।

पुलिस की जनता से अपील:
पुलिस कभी भी वीडियो कॉल नहीं करती और कानून में “डिजिटल अरेस्ट” जैसा कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे किसी भी फोन या वीडियो कॉल से भ्रमित न हों। किसी भी ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।

सतर्क रहें | जागरूक रहें | सुरक्षित रहें
साइबर क्राइम थाना गाजीपुर: मो. 7839864020
साइबर सेल: मो. 7307022900

ब्यूरोचीफ: संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें