गाजीपुर: रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नगदीलपुर चौराहे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मैजिक वाहन से 37 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि दो तस्कर मौके से फरार हो गए। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।
थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल अपनी टीम के साथ नगदीलपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार मैजिक आती दिखाई दी। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया, तो चालक ने वाहन की गति तेज कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने पीछा कर कुछ दूरी पर ही वाहन को पकड़ लिया।
जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 37 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद हुई। मौके से गिरफ्तार आरोपी ने अपनी पहचान केशव पटेल, निवासी रिडिया, जिला रोहतास (बिहार) के रूप में बताई। पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह अंतरराज्यीय तस्करी में संलिप्त है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस गिरोह के दो अन्य सदस्य फरार हैं, जिनकी पहचान अमित राय (हिस्ट्रीशीटर), निवासी रेवतीपुर गांव और अविनाश राय, निवासी भावरकोल थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
शराब तस्करी की इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल बसन्त लाल और आरक्षी सम्पूर्णानन्द की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि अंतरराज्यीय तस्करी के इस नेटवर्क को जल्द ही पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जाएगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।