गाजीपुर: अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खानपुर पुलिस टीम ने चार अंतर्राज्यीय शातिर चोरों को मुठभेड़ के बाद घायल कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा (.315 बोर), 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस और 02 चोरी के ट्रैक्टर बरामद किए।
सूचना के अनुसार मुखबिर खास ने बताया कि ग्राम हरिहरपुर से चोरी हुए ट्रैक्टर को कुछ लोग लेकर चोलापुर, वाराणसी बेचने जा रहे हैं। सूचना के बाद थानाध्यक्ष खानपुर, उ०नि० औरंगजेब खाँ और टीम बहेरी रेलवे क्रॉसिंग के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
तत्परता से पुलिस टीम ने देखा कि सामने से चोरी का ट्रैक्टर आता दिखाई दिया। जब पुलिस ने वाहन रोकने का प्रयास किया, तो चालक ने पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। इसी दौरान दूसरा ट्रैक्टर भी आते हुए दिखाई दिया, जिसे रोकने पर चालक ने पुलिस टीम को निशाना बनाया। पुलिस ने 01 राउंड हवा में फायरिंग करके चेतावनी दी। इसके बाद अभियुक्त ने पुलिस को निशाना बनाते हुए 01 राउंड फायर किया। संतुलित जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति के बाएं पैर में गोली लगी।
पूछताछ में पता चला कि पहला ट्रैक्टर थाना खानपुर, मु0अ0सं0 307/2025, धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित था, जिसे हरिहरपुर से चोरी किया गया था। दूसरा ट्रैक्टर मु०अ०सं० 296/2025, थाना दुर्गावती, बिहार से चोरी किया गया था।
पुलिस ने घायल अभियुक्त को सीएचसी खानपुर उपचार के लिए भेजा, जबकि अन्य तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
गाज़ीपुर, ब्यूरो चीफ संजय यादव








