गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सिखड़ी गांव में एक पुलिस कांस्टेबल और उसके साथियों पर ग्रामीण को घर में घुसकर बुरी तरह मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
पीड़ित अशोक कुशवाहा पुत्र प्रभुनाथ कुशवाहा ने आरोप लगाया कि गांव के ही निवासी प्रियांशु कन्नौजिया (जो पुलिस विभाग में कार्यरत है), कुंजी यादव पुत्र रामदास यादव और मार्कण्डेय कन्नौजिया पुत्र रामलाल कन्नौजिया ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके घर पर हमला किया।

आरोपियों ने लात-घूसों और डंडों से मारपीट की और सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए। जाते-जाते उन्होंने गोली मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित ने घटना की लिखित सूचना थाना दुल्लहपुर में दी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मेडिकल के लिए भेजा। हालांकि, हमले में शामिल आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
परिजनों का कहना है कि चार दिन पहले बाजार में कुंजी यादव से कहासुनी हुई थी, उसी विवाद के चलते आरोपी घर में घुस आए। परिजनों ने प्रशासन से तीनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।