गाजीपुर: बिरनो क्षेत्र के जयरामपुर निवासी प्रियांशु पाण्डेय ने प्रतापगढ़ में आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। रामदूत इंटरनेशनल स्कूल, गाजीपुर के छात्र प्रियांशु की इस उपलब्धि से विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई।

देशभर से आए प्रतिभागियों के बीच दमदार मुकाबले करते हुए प्रियांशु ने फाइनल तक का सफर तय किया और रजत पदक हासिल किया। जीत के बाद गांव लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर युवा शक्ति संघ के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश यादव ने प्रियांशु के घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने साफा पहनाकर और मोमेंटो भेंट कर प्रियांशु को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “प्रियांशु जैसे होनहार खिलाड़ी ही देश का नाम रोशन करते हैं और युवाओं को प्रेरित करते हैं।”
प्रियांशु की इस सफलता पर पिता प्रवेश पाण्डेय “सोनू”, माता प्रीति पाण्डेय, दादा त्रिलोकीनाथ पाण्डेय और दादी कृष्णा पाण्डेय गर्व से गदगद हैं। गांव में मिठाइयां बांटी गईं और बधाइयों का तांता लगा रहा।
वहीं प्रियांशु ने कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच और स्कूल को देते हैं। साथ ही उन्होंने वादा किया कि आगे और कड़ी मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।