Search
Close this search box.

गाजीपुर: बारिश ने डुबोए खेत, सांसद संगीता बलवंत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, मांगा फसलों का मुआवजा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जिले में जारी मोंथा तूफ़ान और भारी वर्षा ने किसानों की कमर तोड़ दी है। चारों ओर खेत जलमग्न हैं और फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। ऐसे में किसानों की दुर्दशा को देखते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत उनकी आवाज़ बनकर सामने आई हैं।

डॉ. बलवंत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर गाजीपुर समेत पूरे पूर्वांचल के ज़िलों में बेमौसम बारिश और तूफ़ान से प्रभावित किसानों को तुरंत मुआवज़ा देने की मांग की है।

अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि “पिछले तीन दिनों से जारी तूफ़ान और बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। धान, बाजरा, सरसों, चना और सब्ज़ियों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। खेतों में पानी भर जाने से सैकड़ों बीघे की खेती चौपट हो गई है।”

सांसद ने आगे कहा कि “किसानों की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है, ऐसे में यह प्राकृतिक आपदा उनकी रीढ़ तोड़ देने वाली साबित हुई है। सरकार को तत्काल सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवज़ा देना चाहिए, ताकि वे फिर से खेती के लायक बन सकें।”

डॉ. संगीता बलवंत का यह पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुका है, और सूत्रों के मुताबिक सरकार ने इस मामले पर संज्ञान लेना शुरू कर दिया है।

ग्रामीण इलाकों में हालात बेहद खराब हैं, कई गांवों के खेतों में पानी भरा हुआ है और किसान अब सरकारी राहत पैकेज की उम्मीद लगाए बैठे हैं। स्थानीय लोगों ने सांसद के कदम की सराहना करते हुए कहा कि “यह किसानों के जख्म पर मरहम” लगाने जैसा कदम है।

गाजीपुर की जनता के बीच सांसद संगीता बलवंत की पहचान एक जनसेवी और संघर्षशील नेत्री के रूप में है। वे पहले भी जनहित के मुद्दों पर खुलकर बोलती रही हैं और अब किसानों के हक के लिए फिर से मैदान में उतरी हैं।

ब्यूरोचीफ: संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें