गाजीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले ही विवाह संपन्न होने के बाद पीड़िता ससुराल से मायके जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में बाइक से जा रहा संदीप बिंद पुत्र रामदुलारे बिंद निवासी चकिया, चकमजीठ मिला। आरोपी ने महिला को अकेला देखकर बाइक पर बैठा लिया और नाश्ता कराने के बहाने नशीला पदार्थ खिला दिया।
नशीला पदार्थ खाने से विवाहिता बेहोश हो गई, जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए सुहवल थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी संदीप बिंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश और रोष का माहौल है, वहीं पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव






