गाजीपुर। उ.प्र. धोबी कल्याण समिति गाजीपुर के तत्वावधान में लंका स्थित अंबेडकर पार्क में महान समाज सुधारक संत गाडगे बाबा की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में कन्नौजिया समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और संत गाडगे बाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज सेवा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सिकंदर कन्नौजिया, प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी ने संत गाडगे बाबा को महान समाज सुधारक बताते हुए कहा कि आज के समय में देश को सही दिशा दिखाने के लिए ऐसे संतों की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संत गाडगे बाबा ने भीख मांगकर विद्यालयों, धर्मशालाओं और अस्पतालों का निर्माण कराया, लेकिन स्वयं ताउम्र सादगीपूर्ण जीवन जीते हुए सड़क की पटरियों और पेड़ों के नीचे रहे।
उन्होंने बताया कि संत गाडगे बाबा ने अपने जीवन में अनाथालयों, रैन बसेरों तथा नदियों और तालाबों के किनारे पक्के घाटों का निर्माण कराया। स्वच्छता के प्रति उनके समर्पण का उदाहरण देते हुए कहा कि वे जिस रास्ते से गुजरते थे, उसे साफ करते हुए चलते थे, इसी कारण उन्हें स्वच्छता आंदोलन के जनक के रूप में भी याद किया जाता है। वे आजीवन अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्षरत रहे और बाह्य आडंबर के घोर विरोधी थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त न्यायाधीश किशोरी लाल, रामबली मास्टर, डॉ. संजय कन्नौजिया, सदानंद कन्नौजिया, बंशीधर राम, मिश्रीलाल, सुरेश राम, बब्बन मास्टर, गुलाब मास्टर, अक्षय कन्नौजिया, कैलाशपति जी, बाबूल चौधरी, श्रीनिवास, अनिल कुमार, राहुल कन्नौजिया, गिरीश कन्नौजिया, नारायण कन्नौजिया, बद्री कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सदानंद कन्नौजिया ने किया।
ब्यूरोचीफ: संजय यादव








